” दे दनादन ” @ नंदादेवी ने भूमियाल को हराया| जयमल चंद्रा की Report
सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा,, द्वारीखाल
बमोली प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़ जहाँ शानदार व भव्य हुआ था। वही क्रिकेट का रोमांच धीरे – धीरे अपने चरम की ओर अग्रसित है।कल का मैच नंदादेवी क्लब ढोंरी व भूमियाल क्लब बमोलीखाल के मध्य सम्पन्न हुआ। जिसमे नंदादेवी क्लब ने भूमियाल क्लब को 12 रनों के अंतर से मात दी।
बीपीएल 2023
नंदादेवी क्लब ढोंरी बनाम भूमियाल क्लब बमोलीखाल
नंदादेवी क्लब 12 ओवर- 103/5
कुणाल 44* विमलेश-14, सतेंद्र-14 दीपक-10
भूमियाल क्लब से उज्जवल ने 2 विकेट व रोहित, भारत, अमन ने 1-1 विकेट लिया।
भूमियाल क्लब- 91/6 अमन-30, मनोज-22, भारत-11
नंदादेवी क्लब से अरविंद ने 2 विकेट, मनदीप और विमलेश ने 1-1 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच रहे कुणाल जिन्होंने नाबाद 44 रन बनाएं।