Pauri @ पुलिस अधीन… सीला शामिल लेकिन बिलखेत-बांघाट छूटे|अजय रावत की Report
सिटी लाइव टुडे, अजय रावत, पौड़ी गढ़वाल
उत्तराखंड के गांवों की कानून व्यवस्था को राजस्व पुलिस से हटाकर रेगुलर पुलिस के हवाले करने की कवायद के तहत जारी पहली सूची में जनपद गढ़वाल के तहत नयार घाटी के संवेदनशील पौड़ी तहसील के बिलखेत और बांघाट को तो जगह नहीं मिल पाई किन्तु सतपुली तहसील के शांत गांव सीला को इस सूची में स्थान मिल गया है। सतपुली थाने के ओडल बड़ा व छोटा, चमोली व चमोलीसैंण गांव के साथ सीला को भी अब नागरिक पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
उधर, पौड़ी तहसील के अंतर्गत बेहद संवेदनशील नयार घाटी के बिलखेत व बांघाट को पहली सूची में जगह नहीं मिल पाई, जबकि इस क्षेत्र में राजस्व पुलिस में दर्ज मुकदमों व वारदातों की फेहरिस्त काफी लंबी है। पौड़ी थाने के अंतर्गत पौड़ी तहसील की नयार घाटी में स्थित एक भी गांव को शामिल नहीं किया गया है। अलबत्ता अगरोड़ा, ल्वाली व कवर्स जैसे गांवों को इस सूची में स्थान दिया गया है, कांसखेत-घण्डियाल जैसे अपेक्षाकृत अधिक संवेदनशील गांवों को भी अभी पुलिस का साया नहीं मिल पायेगा।