सर्द मौसम| हरिद्वार व उधमसिंह नगर मेें दो दिन शीत दिवस| click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
उत्तराखंड में सर्द मौसम असरदार होने लगा है। कोहरे छाने के चलते ठिठुुुुुरन होने लगी है। सुबह, शाम व रात में ठंड पूरी लय में असर दिखा रही है। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में आज 28 दिसंबर और कल 29 दिसंबर के लिए मौसम विभाग ने शीत दिवस घोषित किया है।
साथ ही इन दोनों जिलों में घने कोहरे की चेतावनी के साथ ही ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में अधिकांश स्थानों पर आज मौसम साफ है। देहरादून सहित कई इलाकों में बादल भी हैं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो 29 दिसंबर से पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश होने का अनुमान है। अनुमान है कि तीन हजार मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। 31 दिसंबर और एक जनवरी को राज्यभर में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।