शंकराश्रम-आर्यनगर चौक@ इधर भी और उधर भी आडे़-तिरछे वाहनों की कतार | click कर पढ़िये पू खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


देश-दुनिया की अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक राजधानी हरिद्वार को जाम के झाम से निजात नहीं मिल पा रही है। समय-समय पर प्रशासन की ओर से अभियान भी चलता है लेकिन जाम है कि आम ही हो रखा है। शंकराश्रम से लेकर आर्यनगर चौक तक के बीच सड़क के दोनों छोर खड़े आडे़-तिरछे वाहनों से खासो-आम परेशान है।


खास बात यह है कि तहसील परिसर के बाहर भी खड़े आडे़-तिरछे वाहनों की कतार मुसीबत का सबब बनी हुयी है। तहसील में तमाम अधिकारियों की आवाजाही होती है लेकिन इन अव्यवस्था की ओर किसी ओर नजर-ए-इनायत नहीं हो पा रही है। पूर्व कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद के आश्रम के बाहर वाहनों की कतार देखी जा सकती है।

ad12


तमाम गैर-सरकारी विभागों के दफ्तर भी यहां है। सभी के बाहर वाहनों की कतारे खड़ी रहती हैं। आलम यह है कि सड़क तक भी वाहनों को खड़ा किया जा रहा है। जिससे राहगीरों को भारी समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *