Congratulation….दिल्ली में डांगी हुये सम्मानित| click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
ग्रामीण पत्रकारिता की पहचान बन चुके ग्रामीण पत्रकार जगमोहन डांगी की जनपक्षीय पत्रकारिता को दिल्ली में भी समझा व परखा गया। जनपक्षीय पत्रकारिता व गौं-गुठ्यार से जुड़ी जनमस्याओं को प्रमुखता से शब्दों की धार देने वाले डांगी को अटल कर्मवारी सम्मान से नवाजा गया है।
दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब में पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजयेपी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में डांगी को उक्त सम्मान मिला है। अमर संदेश के तत्तावधान में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, मयूर विहार के बीजेपी जिलाधक्ष विनोद बछेती समेत कई लोग मौजूद रहे।