खेल के मैदान से @ खेल महाकुंभ में दिखने लगी बेजोड़ प्रतिभा| जयमल चंद्रा की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा, द्वारीखाल
विकास खण्ड द्वारीखाल के विकास खण्ड स्तरीय खेल महाकुम्भ का शुभारंभ हो गया है। पहले दिन होनहारों ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते हुये मेडल झटके। विभिन्न स्कूलों के होनहारों की बेजोड़ प्रतिभा का नजारा महाकुंभ में देखने को मिल रहा है।
खेल मैदान डाडामण्डी में शुरू हुये महाकुंभ का उद्घाटन प्रमुख महेन्द्र राणा ने किया। विकास खण्ड द्वारीखाल के तीन दिवसीय क्रीडा प्रतियोगिता डाडामण्डी खेल मैदान में 22 नवंबर से 24.11.2022 तक आयोजित की गई है। जिसमे ऐथेलिटिक्स कबडडी, बॉलीबॉल, बैडमिन्टन, फुटवॉल, 600मी0 दौड 60 मी0 दौड का आयोजन किया जायेगा।
आज 600 मी0 बालक एवं बलिका दौड प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रमुख महेन्द्र राणा ने किया जिसमे बलिका वर्ग में काण्डाखाल संकुल से कु0 पूजा प्रथम जमेली संकुल से कु0 तनिषा द्वितीय एवं सिराई संकुल से सुमिरन तृतीय स्थान पर रही बालक वर्ग में 600मी0 दोड में सिराई संकुल से कृष्णा रावत प्रथम डाबर संकुल से अनुज द्वितीय तथा किनसुर संकुल से सुजन तृतीय रहे प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहे खिलाडियो को प्रमुख द्वारा मेडल प्रशस्ति पत्र तथा प्रथम प्रतिभागी को 300 रू0 नगद द्वितीय प्रतिभागी को 200 रू0 नकद एवं तृतीय प्रतिभागी केा 150 रू0 नगद दिये गये
कार्यक्रम में प्रमुख ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज हमारे देश में प्रतिभावान खिलाडियो की कमी नही है केवल हमे खिलाडियो के लिए संसाधन जुटाने की अवश्यकता है प्रतिभगियो को एक ही खेल पर ध्यान देना चाहिये आज कई खिलाडी खेल प्रतियोगिता में देश ओर प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है।
अब खेल कोटे से भी नोकरी में प्रवधान रखा गया है इस आयोजन मे सभी प्रतिभागियो को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाऐ एवं आयोजको का धन्यवाद इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकार द्वारीखाल जयकृत सिंह बिष्ट कार्यक्रम के संयोजक क्षेत्र युव कल्याण अधिकारी संजय बिष्ट ए0डी0ओ0पं0 जयदीप रावत ए0डी0ओ0स0का0 हरपाल सिंह रावत कु ज्योति ग्रा0पं0वि0अ0 प्रधान बौठा चन्द्रमोहन चौधरी रिंगवाड गॉव मुन्नी देवी बल्ली उषा देवी भलगांव प्रभाकर डोबरियाल लोषण जगमोहन देवरानी दिखेत कैलास बिष्ट क्षे0पं0स0 यसपाल सिंह रावत विभिन्न विध्यालयो से आये व्यायाम शिक्षक विकास खण्ड के अधिकारी कर्मचारी एवं डा0 दीपक देवरानी आदि उपस्थित रहे।