RKS TMT @ जय हो… आ गया ” भैरों लंगूर गढ़ी ” देखिये वीडियो| जयमल चंद्रा की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा की रिपोर्ट
भैरों लंगूर गढ़ी दैंणू ह्वै जै द्यबता @ द्वारीखाल क्षेत्र के बमोली गांव की माटी में खिला संगीत का यह फूल फिर लाया है कुछ खास। श्री नागदेव गढ़ी के बाद लंगूूर गढ़ी गढ़वाली भजन ने धूम मचा दी है। बमोली के गायक राकेश टम्टा का नया गढ़वाली भजन भैरों लगूंर गढ़ी सभी भक्तों के बीच आ चुका है।
इस भजन के गीतकार, गायक और संगीतकार स्वयं राकेश टम्टा हैं। संगीत संयोजन मोती शाह का है। रिदमिस्ट सुभाष पांडेय हैं। निर्माता राकेश चौहान हैैं। इस भजन में भैरव लंगूर गढ़ी मंदिर की महिमा व गरिमा का बखान किया गया है। धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व को उकेरना का भी बेहतरीन प्रयास हुआ है।
इस नये भजन को सुनकर तन व मन में भक्ति की अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित हो जाती है। डीजे म्यूजिक स्टाइल में यह भजन सचमुच झूमने को भी मजबूर कर रखा है।
विदित हो कि दो-तीन साल पहले राकेश टम्टा ने श्री नागदेव गढ़ी पर भजन गाया था जिससे राकेश को खासी पहचान मिली थी और नया भजन भी कमाल कर रहा है। सिटी लाइव टुडे मीडिया हाउस की ओर से आपको व आपकी पूरी टीम को बधाई हो।