deepawali-2022 @ आओ, नयी पहल करें| दीपा जैसे दीप जलायें|click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
ज्योति पर्व दिवाली द्वार खड़ा है। बाजार से लेक घर तक दिवाली मनाने की तैयारी में सजा है। दीपावली के पर्व में पटाखों की आतिशबाजी भी होती है जो हवा में जहर घोल देता है। ऐसे में पिछलेे लंबे समय से ई-फ्रैंडली दिवाली मनाने की पहल होती रही है। इस बार फिर ऐसी ही पहल और अपील की गयी है। अपील की गयी है कि दिये जलायें और दिलों में मिठास घोलें।
दरअसल, प्रगति मार्ग फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती दीपा शर्मा ने दिवाली पर्व पर पटाखों की आतिशबाजी से परहेज करने की अपील की है। श्रीमती दीपा शर्मा ने आईपी-2 इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के साथ मिलकर सभी को बताया कि दीपावली हमारा प्रकाश का पर्व है इसमें किसी भी तरह का प्रदूषण ना फैलाएं एवं पेड़ पौधे अधिक से अधिक लगायें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के पटाखों का उपयोग ना करें।
इस अवसर पर बायोमेड हेल्थकेयर के प्रबंधक मानव संसाधन विभाग ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं अपने कर्मचारियों से भी अपील की कि किसी तरह से प्रदूषण ना फैलायें।