ताकि खून की कमी ना हो| ” जीवन रक्षक ब्लड बैंक ” हैं ना| click कर पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


सामाजिक सरोकारों को समर्पित डा अन्नु शर्मा आमजन के स्वास्थ्य को लेकर भी फिक्रमंद हैं। डा अन्नु शर्मा पिछले लंबे समय से सेवा भाव के साथ समाज सेवा में कार्य कर रही हैं। रक्तदान के क्षेत्र में उनका खासा योगदान है। डा शर्मा कई प्रदेशों में ब्लड बैंक यानि ब्लड सेंटर संचालित कर रही हैं। इस कार्य को उन्होंने हरिद्वार में भी विस्तार दिया है। दो-तीन साल पहले हरिद्वार में शुरू किये गये ब्लड बैंक को अब फिर शुरू कर दिया गया है। अब ब्लड लक्सर रोड स्थित आईटीआई भवन के पास संचालित होने लगा है।

नयी जगह पर जीवन रक्षक ब्लड बैंक का विधिवत उद्घाटन भी कर दिया गया है। विधायक आदेश चौहान की मौजूदगी में ब्लड बैेंक का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि जरूरतमंदों को रक्तदान उपलब्ध कराना पुण्य का कार्य है। उन्होंने कहा कि जीवन रक्षक ब्लड बैंक सराहनीय कार्य कर रहा है।

ad12

इस मौके पर जीवन रक्षक ब्लड बैंक की एमडी डा अन्नु शर्मा ने कहा कि सेवाभाव के साथ कार्य कर रही हैं। ब्लड बैंक संचालित करने का मकसद यही है कि हर जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने आमजन से अपील की कि रक्तदान के लिये आगे आयें। रक्तदान करने से किसी को जान को बचाया जा सकता है। इस मौके पर मुस्कान फाउंडेशन की नेहा ने भी विचार रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *