दुर्गा महोत्सव| मां के दरबार में मनवांछित फल की कामना| click कर पढ़िये पूरी खबर

Share this news

CITYLIVE TODAY. MEDAI HOUSE-HARIDWAR

हरिद्वार। उपनगरी bhel भेल के सेक्टर- 4 में पुराने थाने के सामने स्थित सुपर मार्केट में आयोजित 29 वें विशाल दुर्गा पूजा महोत्सव durga mahotsav तीसरे दिन भक्तों ने मां सिद्धिदात्री का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। बताते चलें कि कि तीर्थनगरी हरिद्वार की उपनगरी भेल में आयोजित पांच दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव की धूम मची हुई है। भेल, शिवालिक नगर, सिडकुल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन मां के दर्शनार्थ पहूंच रहे हैं।‌ दैनिक वीआईपी लोगों का आगमन लगा हुआ है।

रंगारंग कार्यक्रम से आयोजन की शोभा निराली है। शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर आयोजित धार्मिक उत्सव का आनंद लोगों को बरबस अपनी ओर खींच रहा है। रंगारंग कार्यक्रमों से आयोजन की छटा देखते ही बनती है। श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में भक्त मां के दर्शन से भक्तों को अलग ही आनंद की प्राप्ति हो रही है। दुर्गा पूजा महोत्सव के मीडिया प्रभारी विकास कुमार झा ने बताया कि 29 वें विशाल दुर्गा पूजा पांच दिवसीय महोत्सव के तीसरे दिन श्रद्धालुओं ने महानवमी पर प्रात: 9 बजे मां भगवती विशेष पूजा के उपरांत हवन पूजन कर मां भगवती को प्रसन्न किया । विकास कुमार झा ने कहा दैनिक कार्यक्रम में आरती सांय 7 बजे की जायेगी और 7:30 बजे माता की विशेष झांकी का कार्यक्रम खास आकर्षण होगा। मुख्य अतिथि के तौर पर ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, महेश प्रताप सिंह राणा और अनिल भास्कर मौजूद रहेंगे।

उन्होंने कहा कि पांच दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत 2 अक्टूबर को मुर्ति स्थापना के साथ हुई और समापन 6 अक्टूबर को विजयदशमी को मुर्ति विसर्जन के साथ होगा।‌ 29 वां सामाजिक दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन विश्व शांति एवं उत्तराखंड के विकास की भावना के साथ किया जा रहा है। विकास कुमार झा ने कहा कि 5 अक्टूबर को प्रात 10 बजे से विजयदशमी पूजा के बाद शाम को 7बजे मां आरती होगी।‌ अंतिम दिन गुरुवार 6 अक्टूबर को 9 बजे आरती, 9: 30 बजे से प्रसाद वितरण 11:30 बजे भंडारा और शाम को 4 बजे शोभायात्रा एवं मूर्ति विसर्जन होगा।

ad12

भगवती आराधना कार्यक्रम होगा।उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा महोत्सव के अध्यक्ष दयाशंकर वर्मा, सदस्य जितेंद्र राय, कोषाध्यक्ष ऋषि पाल चौधरी, सदस्य रामाधार चौबे लक्ष्मी प्रसाद वर्मा , संजय शर्मा , अमन, अमरीश, रामचंद्र शर्मा, सुरेंद्र देवला, पूजा शर्मा, विवेक चौधरी, अरुण, बृज गोपाल शुक्ला, ब्रह्मा शंकर चौबे, वेदांत चौहान, अमर वर्मा एवं दुर्गा पूजा महिला संगठन की अध्यक्ष रंजना शर्मा, उपाध्यक्ष स्वाति शर्मा, उपाध्यक्ष पूजा शर्मा, सदस्य शाहजहां चौहान, सपना सिंह चौधरी गुलबीर सिंह, शिवालिक नगर कांग्रेस अध्यक्ष, नवीन पांडेय, संतोष कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *