द्वारीखाल @ जयंती पर गांधी-शास्त्री को याद किया| साभार-कमल उनियाल
सिटी लाइव टुडे, साभार-कमल उनियाल, द्वारीखाल
जनपद पौड़ी के द्वारीखाल क्षेत्र में भी गांधी-शास्त्री की जयंती मनायी गयी। इस मौके पर गांधी-शास्त्री का भावपूर्ण स्मरण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया।
विकास खंड द्वारीखाल के वन विभाग मटियाली रेंज के वन क्षेत्र अधिकारी बीडी जोशी हंस फांउडेशन के सीईओ सूरज कुमार ने ध्वजारोहण करने के बाद आजादी के महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित किया। उसके बाद मटियाली रेंज से बाजार तक स्वच्छता अभियान चलाया तथा बेल प्रजाति के पौधे का रोपण किया।
उधर विकास खंड कार्यालय ,राजकीय इंटर कालेज द्वारीखाल, खंड शिक्षा कार्यलय में भी ध्वजारोहण किया गया। वक्ताओं ने कहा कि गाँधी और शास्त्री का संपूर्ण जीवन प्रेरणादायी है। वक्तओं ने गांधी-शास्त्री के जीवन से जुड़े कई प्रेरक प्रसंगों को भी साझा किया। इस मौके पर राजमोहन नेगी, भारत नेगी, कमल उनियाल, संगीता देवी, नीलम देवी आदि मौजूद रहे।