आत्म-साक्षात्कार कैसे करें| विस्तार से बताया|click कर पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
मीनाक्षी पॉलीमर्स प्राइवेट लिमिटेड आईपी-2 सलेमपुर महदूद में आईपी-2 इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के द्वारा सहज योग आत्मसाक्षात्कार तथा तनाव से मुक्ति का प्रशिक्षण कार्य किया गया। कार्यक्रम के संयोजक जी डी शर्मा एवं सहज योग समिति हरिद्वार की टीम ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं तनाव प्रबंधन पर प्रस्तुतीकरण दिया। तनाव से दूर रहना एवं योग शक्ति से कैसे स्वस्थ रहें इसकी पूर्ण जानकारी दी कार्यक्रम में भाग लेने वालों ने बताया कि ऐसे तनावमुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम भविष्य में भी लगातार होने चाहिए कंपनी प्रबंधन से सहज योग टीम के प्रस्तुतीकरण को सराहा। प्रशिक्षण टीम में जीडी शर्मा श्रीमती मधु राम मिलन एवं अमित कुमार आदि थे ।
कंपनी प्रबंधन की ओर से प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रदीप तोमर जी ने किया एवं आत्म-साक्षात्कार के बाद उन्होंने बताया कि मानव तंत्र पर योग शक्ति को महसूस किया जा सकता है जो केवल ध्यान करने से ही संभव होगा। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले कारखाना प्रमुख प्रदीप तोमर गोरखनाथ यादव अंकुर जैन प्रवीण शर्मा सुरेंद्र वर्मा विवेक चौहान सुरेंद्र नागर प्रवीण मान मनोज कुमार अरुण कुमार मयंक खंडूरी राजकुमार एवं प्रबंधन के अन्य कर्मचारियों ने प्रशिक्षण का लाभ उठाया।