RKS.. TMT |commimg soon|”श्री नागदेव गढ़ी ” के बाद अब ” भैरव लंगूर गढ़ी “| जयमल चंद्रा की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा


काफी लंबा इंतजार कराने के बाद पौड़ी जिले के लोकप्रिय व युवा गायक राकेश टम्टा RKS.. TMT फिर भक्तिरस की गंगा ज्ञान बहाने आ रहे हैं। श्री नागदेव गढ़ी मंदिर पर केंद्रित भजन की खासी लोकप्रियता के बाद अब राकेश भैरव लंगूर गढ़ी की महिमा व गरिमा को शब्दों में पिरोकर आपके सामने लाने वाले हैं। राकेश ने इस भजन का एक पोस्टर social media पर शेयर कर लिखा है कि commimg soon|

पौड़ी जनपद के द्वारीखाल क्षेत्र का बेटा राकेश टम्टा बमोली गांव के निवासी हैं। लोक गायन व लेखन के धनी राकेश समय-समय पर अपने फन की जादूगिरी दिखाते रहते हैं। राकेश टम्टा उस वक्त सुर्खियों में आये जब उन्होंने करीब तीन साल पहले श्री नागदेव गढ़ी भजन गाया। इस भजन ने राकेश के गायन को बखूबी बयां कराया। इसके बाद राकेश ने लंबा इंतजार कराया लेकिन अब कम बैक come back कर रहे हैं एक और भजन के साथ।

ad12


राकेश भैरव लंगूर गढ़ी की महिमा व गरिमा को शब्दों की माला में पिरोकर जल्द आ रहे हैं। GOLU GARHWAL OFFICIAL YOUTUBE CHANNEL पर उनका नया भजन आने वाला है। भजन की रिकार्डिंग व शूटिंग हो चुकी है। भजन के रचनाकार व गायक राकेश टम्टा हैं। रिदमिस्ट सुभाष पांडेय हैं। निर्माता राकेश चौहान हैंे। इसके अलावा आदित्य चौहान, सागर शर्मा, मोती शाह भी महत्वपूर्ण भूमिका हैं। बस अब इंतजार थोड़ा और कीजिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *