प्रधानाचार्य पदों पर सीधी भर्ती के फार्मूले का विरोध|click कर जानिये किसने विरोध
CITYLIVE TODAY. MEDIA HOUSE-HARIDWAR
प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्य के पदों पर सीधी भर्ती में केवल हेड मास्टर और प्रवक्ता को शामिल किए जाने को लेकर उत्तरांचल (पर्वतीय) कर्मचारी शिक्षक संगठन जनपद- हरिद्वार द्वारा विरोध दर्ज कराया गया है। संगठन का कहना है कि सरकार के इस निर्णय से एलटी कैडर के शिक्षकों के साथ अन्याय हुआ है और वे अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। इससे पहले समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत समन्वयक के पदों की भर्ती में भी एल टी कैडर को बाहर कर दिया गया था।
अब प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती में शामिल होने से एल टी शिक्षकों को रोका जा रहा है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मीडिया को जारी एक बयान में संगठन के जिला महामंत्री ललित मोहन जोशी का कहा कि हाई स्कूल के हेडमास्टर के पद पर एल टी और प्रवक्ता शिक्षकों की 55 और 45% के अनुपात में नियुक्तियां होती हैं। ऐसी स्थिति में प्रधानाचार्य में भी एलटी शिक्षकों को अवसर मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह नीति सरासर गलत है पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक
संगठन के जिलाध्यक्ष के सी शर्मा ने एलटी शिक्षकों की अनदेखी पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि जिस प्रकार हेड मास्टर की भर्ती में एलटी और प्रवक्ता को मौका दिया जाता है वही फार्मूला प्रधानाचार्य में भी लागू होना चाहिए। सरकार की ओर से सकारात्मक निर्णय न होने की स्थिति में शीघ्र ही संगठन अपनी आगे की रणनीति तय करेगा।