panchayat election| प्रधानी को सुनील ने सजायी ” फील्डिंग “| अनिल शर्मा की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
गांव की सरकार के चुनावी मौसम में नेतानगरी पर करंट लगा हुआ है। पूरी तरह से नेतानगरी एक्टिव मोड में है। वादों व भाषणों की बरसात होने लगी है। लेकिन कुछ चेहरे ऐसे भी हैं जो चुनाव से पहले भी जनता के बीच रहे हैं और समाज के रखवाले बनकर कार्य करते हैं। कुछ ऐसे ही हैं सुनील बिष्ट। एकदम साधारण लेकिन जब भी जनता को जरूरत होती है पहाड़ सा बनकर खड़े हो जाते हैं। अब सुनील बिष्ट लालढांग ग्राम पंचायत से चुनावी मैदान में हैं।
हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है। सो, नेतानगरी भी हरकत में है। लालढांग ग्राम पंचायत से सुनील बिष्ट भी प्रधानी पद पर किस्मत आजमा रहे हैं। सुनील बिष्ट एक ऐसा चेहरा है जो हर वक्त जनता के बीच रहता है। जनता की आवाज बनकर खड़े होकर उनकी पहचान भी हैं और ताकत भी। ऐसा नहीं है कि सुनील बिष्ट केवल चुनावी मौसम में एक्टिव रहते हैं बल्कि सुनील हर समय जनता की आवाज बनते आ रहे हैं यही वजह है जो उन्हें अलग व खास पहचान व ताकत देती है।
कह सकते हैं कि सुनील भाई पर जनता विश्वास करती है और जब वे सियासी मैदान में है तो जनता के विश्वास की जरूरत उन्हें है और इसके लिये सुनील भाई जनता के बीच है। हालांकि, जनता का फैसला क्या होगा यह तो परिणाम ही तय करेंगे।
लालढांग ग्राम पंचायत की प्रधानी पद हेतु पूरी ताकत झोंके सुनील भाई ग्राम पंचायत के विकास के वादों व जनकल्याणकारी योजनाओं को ईमानदारी के साथ धरातल पर उतारने के संकल्प के साथ जनता के बीच हैं। सुनील बिष्ट का दावा है कि वे ग्राम पंचायत की तकदीर व तस्वीर बदल देंगे। उनका मकसद गांव की सेवा करना है। अंतिम व्यक्ति तक विकास पहंुचाना है। अब देखते हैं कि होता है क्या। यह तो समय ही तय करेगा।