श्री श्री बालाजी धाम में धूमधाम से मनाई भगवान बालकृष्ण की छठी|एक click में पढ़िये पूरी खबर

Share this news

हरिद्वार। श्री श्री बालाजी धाम सिद्धबलि, हनुमान, नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में जगजीतपुर में बालकृष्ण कृष्ण भगवान का छठी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। प्रातः काल भगवान बालकृष्ण का विशेष श्रृंगार कर विधि विधान से पूजन कर पालने में बिठाया गया।

मंदिर में मौजूद बाल गोपालों, कन्याओं का पूजन किया गया। इसके बाद बारी बारी से भक्तों ने झूला झूलाकर भगवान बालकृष्ण को प्रसन्न किया।‌ इस मौके पर स्वामी आलोक गिरी ने महाराज ने बताया कि भगवान कृष्ण के छठी महोत्सव को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने लायक था।
सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई।‌ सभी भक्तों ने मिलकर बालकृष्ण भगवान का पूजन किया, उसके बाद कढ़ी चावल का भोग ग्रहण किया। आलोक गिरी महाराज ने कहा कि सनातन संस्कृति में जन्म लेने वाले का छठी महोत्सव मनाने की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है है और इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए श्री श्री बालाजी धाम सिद्धबलि हनुमान, नर्मदेश्वर महादेव मंदिर भगवान कृष्ण का छठी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया ।

ad12

मुख्य यजमान विकास गर्ग, बीएन राय, प्रदीप गुर्जर, संदीप प्रधान, संजीव गुर्जर, नीतीश चौधरी, सतपाल पुंडीर , नेयाल जी, अखिलेश, अमित काला, कामेश्वर यादव, कार्तिक, विशाल, अंकित, हरीश चौधरी, केपी कोठारी, शशि, दिनेश वालिया, विश्वास सक्सेना, मनकामेश्वर गिरी, स्वामी नीरज गिरी, आकाश गिरी, विनोद गिरी, काली प्रसाद साह, विष्णु देव ठेकेदार सहित अन्य सदस्यों ने विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *