बहनें करेंगी ” फ्री ” में उड़न खटोलों से मनसा व चंडीदेवी के दर्शन| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
भाई-बहन के अमर प्रेम का पर्व रक्षाबंधन द्वार खड़ा है। इस दिन यानि 11 अगस्त को उषा ब्रेकों लिमिटेड ने भी बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा दिया है। रक्षाबंधन के पुनीत मौके पर बहनें मंसा देवी व चंडीदेवी के दर्शन उड़न खटोले से निशुल्क कर सकेंगी। केवल तय जीएसटी शुल्क ही देना होगा और दिखाना होगा आधार कार्ड।
उषा ब्रेको लिमिटेड की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह सुविधा केवल रक्षाबंधन यानि 11 अगस्त को दी गयी है। खास बात यह कि निशुल्क उड़न खटोलों की यात्रा केवल हरिद्वार की बहनों के लिये भी दी गयी है। विज्ञप्ति में यह भी बताया कि परिवार के अन्य सदस्यों को भी पहचान पत्र दिखाकर टिकट में छूट मिलेगी।