weather update |उत्तराखंड में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
अपने उत्तराखंड में मौसम का मिजाज अभी ऐसा ही रहने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में राज्य में बारिश का दौर चलता रहेगा। आइये जानते हैं कि आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज कैसे रहेगा। पेश है सिटी लाइव टुडे मीडिया की यह खास रिपोर्ट।
मौसम विभाग की मानें तो सात अगस्त को मौसम का हाल कुछ प्रकार से रहेगा। कहने का मतलब यह है कि कहीं कहीं तेज बौछार के साथ अधिकांश स्थानों तेज व धीमी बारिश हो सकती है। आठ अगस्त को पर्वतीय क्षेत्र में बारिश होने का पूर्वानुमान है। नौ अगस्त को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं तेज बारिश हो सकती है। मैदानी क्षेत्र में इस दिन भी बारिश की संभावना कम बतायी गयी है। इसी प्रकार से नौ और दस अगस्त को राज्य में कहीं कहीं तेज बौछार के साथ बारिश की संभावना जतायी गयी है। पर्वतीय क्षेत्र में अधिकांश स्थानों और मैदानी क्षेत्र में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है।