पाइप लाइन लीकेज| एक माह से पेयजल संकट| अनिल शर्मा की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
भले ही झमाझम बारिश हो रही हो लेकिन कांगड़ी व आसपास के क्षेत्रों मंें पानी के लिये त्राहिमान हो रखा है। आलम यह है कि क्षेत्र के तमाम होटलों, ढाबों व घरों में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। वजह, पाइप लाइन लीकेज हो रखी है। हैरानी की बात तो यह है कि ग्रामीणों के कई बार शिकायत करने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुयी है।
न्याय पंचायत लालढांग के हैंडपंप से भी ग्रामीण प्यास बुझाते हैं तो कुछेक गांवों पेयजल योजना की भी व्यवस्था की गयी है। लेकिन पेयजल आपूर्ति करने वाली इस योजना के हाल बेहाल हैं। यहां आये दिन पाइप लाइन लीकेज होेती रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले लंबे समय से पाइप लाइन लीकेज चल रही है। नतीजा यह कि पानी के लिये हाहाकार मचा हुआ है। पवन, राजेश मुखीजा, आशु, केदार रावत का कहना है कि पिछले एक माह से पाइप लाइन लीकेज है। जिसके चलते पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी है। इस बाबत जल संस्थान के मदन सेन वर्मा का कहना है कि अवर अभियंता को लीकेज की समस्या दूर करने को निर्देशित किया गया है। जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।