” मदन दा ” का बच्चा पार्क नहीं देखा तो क्या देखा| जगमोहन डांगी की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, पौड़ी

पौड़ी गढ़वाल के विकास खण्ड कल्जीखाल के आदर्श ग्राम पंचायत धारी के प्रधान मदन सिंह रावत के बनाये गये बच्चा पार्क बूढ़े भी दीवाने हो रखे हैं। तीसरी बार प्रधान बनने पर मदन दा ने यह शानदार कार्य किया है जिसकी हर तरफ जमकर सराहना हो रही है। अब तक बंजर पड़ी भूमि पर बने इस आधुनिक बच्चा पार्क का आनंद लेने आसपास के गांव के लोग भी आ रहे हैं। कहने का मतलब यह कि मदन दा के बच्चा पार्क के क्या कहने। खास बात यह कि मदन दा पूर्व सैनिक भी हैं।


सिटी लाइव टुडे के संवाददाता जगमोहन डांगी
से बातचीत करते हुये मदन दा कई बार भावुक नजर आये। बातचीत में लगा कि मदन दा गांव व पहाड़ के लिये कुछ खास करना चाहते हैं। उन्होंने कहा था मैं अपनी ग्राम पंचायत धारी में कुछ ऐसा करना चाहता हूँ कि आने वाली पीढ़ी भी यह कहे कि यह कार्य अमुक प्रधान दादा जी ने किया। खासकर गांव में बंजर पढ़ी केशर हिन्द भूमि पर बच्चों के लिए बेहतरीन आधुनिक झूला पार्क जिसमे जिम जैसा सुविधा भी उपलब्ध है और क्या बच्चे क्या वृद्ध सब पार्क का लुप्त उठा रहे है। यहां तक कि छुट्टी के दिन अगल बगल के गांव के लोग भी अपने बच्चोें को झूला पार्क धारी में घूमाने लाते हैं।

ad12

विकासखण्ड कल्जीखाल में ग्राम प्रधान धारी द्वारा पंचायत निधि से बेहतरीन कार्य किया धारी गांव के ही नही नजदीक के गांव के बच्चे भी इस आधुनिक पार्क के लुप्त उठा रहे हैं। इस कार्य की जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदांडे एवं ब्लॉक प्रमुख बीना राणा भी जमकर तारीफ कर चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *