weather update|आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
अपने उत्तराखंड में मौसम का मिजाज और भी ज्यादा ठंडा-ठंडा, कूल-कूल होने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में बरसो रे मेघा का माहौल बना रहेगा। ऐसे में सावधान रहने की भी जरूरत है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 29 जुलाई से 1 अगस्त तक राज्य के कई जिलों में मध्यम व हल्की बारिश होेने की पूरी-पूरी उम्मीद है। 29 जुलाई को उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। 30 व 31 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी चंपावत, नैनीताल जिलों में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है। ऐसे में उक्त सभी जिलों में 29 से 31 जुलाई तक यलो अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलाव आगे के दिनों में भी बारिश होने की भरपूर उम्मीद जतायी गयी है।