” पहाड़ी माल्टे ” के दीवाने हुये कांवड़िये| ” पहाड़ी माल्टे ” के जूस से किया ” गला तर “| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
सामाजिक सरोकारों का मजबूत प्रतिनिधित्व करने वाली पहाड़ी महासभा कांवड़ मेले में भी पूरी तरह सक्रिय बनी हुयी है। कांवड़ियों के आतिथ्य सत्कार में भी पहाड़ी महासभा दिल खोलकर कार्य कर रही है। पहाड़ी महासभा ने कांवड़ियों को पहाड़ी माल्टा के जूस का रसास्वादन कराया। कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा के बीच फलाहार भी कराया गया। शरबत का भी स्वाद कांवड़ियों ने लिया। बम-बम भोले के जयकारों के बीच पहाड़ी महासभा ने शंकराचार्य चौक अमरापुर घाट पर यह पुनीत कार्य किया।
निर्धारित कार्यक्रमानुसार शंकराचार्य चौक अमरापुर घाट के निकट शिवभक्तों (कावड़ियों)को सुबह 9 बजकर 30 बजे से पेयजल शरबत,फ़लवितरण में केले, सेव,और पुष्पवर्षा की गई ,पहाड़ी माल्टा की जूस की व्यवस्था पार्षद विवेक उनियाल , फूलों की व्यवस्था राकेश नोडियाल , केलांे की व्यवस्था नवीन पंत ने की बाकी तमाम व्यवस्था पहाड़ी महासभा की ओर से की गई।
सरंक्षक सतीश जोशी, अध्यक्ष सुभाष पुरोहित, पूर्व अध्यक्ष दिनेश चंद जोशी, दिनेश चंद सकलानी महामन्त्री इंदर सिंह रावत, नागेश नोडियाल, विवेक उनियाल, गवाड़ी,नवीन चंद पंत, दिनेश लखेडा के नेतृत्व मे फलाहार वितरण, शरबत वितरण का कार्य किया गया।शिव भक्तों एवं कावड़ियों की सेवा हेतु जिन जिन सदस्यों एवं पदाधिकारियों के द्वारा पहाड़ी महासभा को सहयोग प्रदान किया गया है उन सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का हार्दिक अभिनंदन स्वागत पहाडी महासभा करती है सहयोग करने वालों में महंत रघुवीर दास, सौरभ कंडवाल, संतोष कुमार चमोला
, थान सिंह बिष्ट, बसंत, ललितमोहन जोशी, महेश बिजल्वाण, सुरेंद्र पाल, रमेश रावत, लक्ष्मी कांत भट्ट, नारायण किशोर, राजेन्द्र रावत, अमित शर्मा, राजन रावत, मनमोहन बिन्जोला, विक्रम सिंह, रवि बौखण्डी, योगेंद्र, प्रकाश चंद्र, राकेश रावत, अजय घनसाला, भुवनेश कोटनाला,श्रीमती सुमन पंत, गीता नेगी, अमनदीप, सक्लानंद,ने सहयोग किया।
इस मौके पर सुभाष पुरोहित, इंद्र सिंह रावत, डी पी थपलियाल, सतीश जोशी, नंदन सिंह रावत, दीपक नौटियाल, दिनेश लखेडा,राकेश नौडियाल, दिनेश चंद सकलानी, गीता नेगी, राखी जीतवान विक्रम सिंह कंडारी, विवेक उनियाल, विजय ग्वाडी, प्रभात किशोर, एस पी चमोली, डॉ संतोष चमोला, संजय नैथानी, भगवती प्रसाद पंत, आचार्य मुकेश वशिष्ठ, त्रिलोक भट्ट, हिमांशु भटृ, पवन राजपूत, सुनीता तिवारी, डी सी नौटियाल, दिनेश जोशी, शैलेंद्र बहुखंडी, रवि बहुखंडी, शैलेंद्र रावत, सरिता पुरोहित, निशा नौडियाल, सुरेश नौडियाल, रितेश नौडियाल, हितेश नौडियाल, राकेश रावत इत्यादि थे।