कृपया ध्यान दें| आज मौसम बे-ईमान है| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
यदि आज आप सफर करना चाहते हैं तो इसे टाल ही दें। आज मौसम का मिजाज खराब है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के नौ जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बीस जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और हरिद्वार जिले में भारी बारिश का अनुमान लगाया है। इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। शेष जिलों में ओरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।
एहतियात के तौर पर आज बारहवीं तक के सभी स्कूल बंद कर दिये गये हैं।