घंडियाल में पेयजल के लिए हाहाकार|वरिष्ठ पत्रकार अजय रावत की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, वरिष्ठ पत्रकार अजय रावत
जनपद गढ़वाल के कल्जीखाल विकास खण्ड के घंडियाल नामक बस्ती इन दिनों गंभीर पेयजल संकट से जूझ रही है। असगड़-घंडियाल योजना पर पर्याप्त पानी होने के बाबजूद संबंधित लाइन मैनो की लापरवाही के चलते ग्रामीण हलकान हैं।
आमतौर पर इस बस्ती में जल संस्थान द्वारा 48 घण्टे में एक बार पानी दिया जाता है लेकिन बीते एक सप्ताह से घंडियाल में एक बार भी जलापूर्ति नहीं हुई है। यहां तैनात मुख्य लाइन मैन लाखन सिंह के अनुसार एक यूनियन खराब होने के कारण आपुर्ति नहीं हो पा रही है जबकि अधिशासी अभियंता जल संस्थान पौड़ी श् रॉय और प्रभारी सहायक अभियंता कृष्ण कांत द्वारा बुधवार को आश्वासन दिया गया था कि बृहस्पतिवार को आपूर्ति सुनिश्चित हो जाएगी। किन्तु यह सम्भव नहीं हो पाया। वहीं, क्षेत्र के लिए 27 करोड़ की लागत से बनी चिनवाड़ी डांडा पम्पिंग पेयजल योजना भी क्षेत्र के सबसे बड़ी आबादी वाले घंडियाल गांव के लिए सफेद हाथी बन गयी है।