बारहसिंगा को किसने मारा| जानिये कहां मिला मृत बारहसिंगा| पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस


हरिद्वार स्थित मेला चिकित्सालय परिसर में राजा जी पार्क से सटे चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के आवासों के पीछे एक बारहसिंगा मृत पड़ा हुआ है जिसको आज सुबह ही देखा गया उसकी सूचना राजाजी राष्ट्रीय पार्क के रेंजर विजय सैनी जी को दे दी गई है। अब सवाल यह है कि बारहसिंगा को किसने मारा है। इसको लेकर कयास लगाये जा रहे हैं। उक्त आवासीय परिसर के पास कई बार गुलदार भी धमकता रहता है। ऐसे में परिसर में रहने वाले परिवारों डरे-सहमे हुये हैं।


दरअसल, चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ उत्तराखंड जनपद हरिद्वार कई वर्षों से मांग करता आ रहा है कि इस संबंध में कोई ठोस कार्यवाही की जाए किन्तु राजा जी पार्क प्रशासन मौन है। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा जिला मंत्री राकेश भँवर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेन्द्र तेश्वर ऑडिटर महेश कुमार ने कहा कि पूर्व में कई बार पत्राचार कर आवासों के पीछे फेंसिंग करने के लिए राजा जी पार्क प्रशासन से अनुरोध किया गया है किंतु वो टाल देते हैं अगर कोई भी अप्रिय घटना मेला चिकित्सालय परिसर में रहने वाले परिवारों के साथ घटती है तो उसका सीधे सीधे जिम्मेदार राजा जी नेशनल पार्क प्रशासन होगा अगर शीघ्र ही तार बाढ़ फेंसिंग नही की गयी तो कर्मचारी आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

ad12


वहाँ रहने वाले परिवारों में मूलचंद चैधरी, महेश कुमार, शीशपाल, विक्रम राणा, मुन्नी देवी, संतोष कुमारी, राय सिंह, रूपेश कुमार, कामेंद्र, कमल, राकेश, मुनेश कुमार, धर्म सिंह सुरेश, दिनेश नौटियाल, वर्णिक, सतीश, बद्री प्रसाद, खुशाल मणि, सुदेश, रजनी, आदि ने इस संबंध में चिंता जाहिर करते हुए आवासों के पीछे तारबाड़, फेंसिंग की मांग अपने परिवारों की सुरक्षा के लिए की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *