तूँगनाथ जी के महाजात में उमड़ा आस्था का सैलाब। जयमल चन्द्रा|कमल उनियाल की रिपोर्ट।।
सिटी लाइव टुडे, जयमल चंद्रा| कमल उनियाल, द्वारीखाल
विकास खंड द्वारीखाल के निकटवर्ती ग्राम ग्वीन छोटा में दो दिवसीय तूँगनाथ जी की महाजात असीम आस्था व विश्वास के साथ संपन्न हो गया। 12 साल बाद हुये इस अनुष्ठान में भक्तों ने माथा टेककर मनवांछित फल की कामना की। 12 व 13 मई को द्वारीखाल ब्लॉक का गांव ग्वीन छोटा में स्थित सिद्धपीठ श्री तूँगनाथ मन्दिर, भक्ति व आस्था के अध्यात्म में डूबा रहा। 12 वर्षों बाद भव्य व दिव्य महाजात का सफल आयोजन मन्दिर समिति द्वारा किया गया।
इस महाकुंभ मे गढवाल कुमाऊँ से सभी उनियाल, रावत तथा उनके निकट संबंधी भारी उत्साह से यहाँ पहुँचें, तथा भगवान तूँगनाथ की पूजा-अर्चना की। कीर्तन व बाध्य यंत्रो ढोल-दमौऊ के साथ रातभर जागरों व भजनों के मंडाण के साथ जागरण चलता रहा।भक्ति व श्रद्धा में भक्तगण थिरकते रहे। 13 मई को विशाल भण्डारे के साथ कुँभ मेला का समापन हुआ। कुम्भ महाजात मे पँहुचे गढवाल सांसद तीरथ सिंह रावत कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के पुत्र श्रीदेय ब्लाक प्रमुख महेन्द्र राणा ने पूजा अर्चना की तथा प्रसाद ग्रहण करके तूँगनाथ जी से क्षेत्र की खुशहाली की प्रार्थना की।
यहाँ हजारों की संख्या में पहुँचे। श्रद्वालुओं ने भगवान तूँगनाथ जी के दर्शन कर आशीर्बाद प्राप्त किया। उनियाल व रावत बहुल गाँव उतिण्डा,ओलना,पोखरी से हजारो भक्त ढोल-दमौऊ के साथ पाँडव नृत्य करते हुए,अपने-अपने ध्वजों के साथ भक्ति मय रंग में रंगते हुए सिद्धपीठ तूँगनाथ मंदिर पहुंचे।क्षेत्र के सैकड़ों गांवो के हजारो रैवासियो, प्रवासियों व निकट संबधियों ने भी भगवान तूँगनाथ जी के दर्शन व प्रसाद ग्रहण कर सौभाग्य प्राप्त किया। तूँगनाथ मंदिर समिति ने इस महाजात का शांतिपूर्ण सम्मापन होने पर सभी का आभार व्यक्त किया।।