योगी-2.0| ZEERO TOLERANCE| डीजीपी पर गिरी गाज| पद से हटाया| विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, विकास श्रीवास्तव


उत्तर-प्रदेश में योगी-2.0 का शासनकाल कड़क मिजाज में चल रहा है। योगी पूरे एक्शन में दिख रहे हैं। कहा जाये तो यूपी में पूरी तरह से जीरो टोलेरेंस चल रहा है। योगी की जीरो टोलरेंस की नीति के तहत इस बार यूपी के डीजीपी पर गाज गिरी है। डीजीपी को पद से हटाकर नागरिक सुरक्षा का डीजीपी बनाया गया है।

ad12

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, शासकीय कार्यों की अवहेलना, विभागीय कार्यों में रुचि न लेने और अकर्मण्यता के चलते यूपी के डीजीपी पर गाज गिरी है। शासन की इस कार्रवाई के पीछे हाल के दिनों की घटनाएं बड़ी वजह मानी और बतायी जा रही हैं। बहरहाल, एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार को फिलहाल डीजीपी का कार्यभार सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *