JOB ALERT| देहरादून में रोजगार मेला 24 को| 23 तक पंजीकरण| राहुल सिंह की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, राहुल सिंह


रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिये अच्छी खबर है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 24 मई को रोजगार मेला लग रहा है। इसमें हरिद्वार व देहरादून की करीब 30 कंपनियों शामिल होंगी। ये कंपनियांे युवाओं को रोजगार मुहैया करायेंगी। बताया गया है कि 8 हजार से लेकर 30 हजार तक वेतनमान वाले पदों पर रोजगार पाने का मौका मिलेगा। 450 से अधिक पदों पर भर्ती किये जाने की उम्मीद है। पंजीकरण 23 मई तक करना होगा।

देहरादून के परेड ग्राउंड के पास क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में आयोजित होने वाले रोजगार मेले के लिए विभाग की ओर से तैयारियां हो रही हैंे। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार 24 मई को होने वाले रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को 23 मई तक सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण कराना होगा। 24 मई को सुबह 10 बजे से मेला शुरू हो जाएगा। अभ्यर्थियों को मूल प्रमाणपत्रों की कॉपी, पंजीयन कार्ड, फोटो और आईडी प्रूफ साथ लाना होगा। इसके साथ ही कोरोना को ध्यान में रखते हुए परिसर में मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है।

ad12

ये कंपनियां देंगी रोजगार का मौका
रोजगार मेले में ट्रोइका, नियोपैक इंटरप्राइज प्राइवेट लिमिटेड, शेरोन मेडिसिन लिमिटेड, आईपीसीए, महिंद्रा, सी एंड एस, एकम्स ड्रग्स लिमिटेड, एम्बर इंटरप्राइजेज लिमिटेड, रॉकमैन, ब्रैंडवुड होटल, सिनर्जी, बारबेक्यू, 108, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, स्विगी, इनोवा लैब इंस्ट्रूमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, स्पेस इंटरनेशनल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, बायजू प्राइवेट लिमिटेड और सिपेट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *