जरा संभलकर| तीन मई, मंगलवार, मौसम बे-ईमान है| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
अपने उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की-हल्की बारिश हो रही है लेकिन मैदान तप रहे हैं। लेकिन तीन मई को मैदानी क्षेत्रों में भी झमाझम बारिश होने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने तीन मई को अलर्ट भी जारी किया है।
उत्तराखंड में राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने तीन मई के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में अनेक स्थानों पर शेष जिलों के पर्वतीय क्षेत्र में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मैदानी क्षेत्र में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश गर्जन के साथ होने का पूर्वानुमान है।