श्रीमद्भागवत| विश्व शांति व समाज कल्याण की कामना| जगमोहन डांगी की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, श्रीनगर गढ़वाल-जगमोहन डांगी
आंचल डेयरी उफड्डा श्रीनगर में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ पूर्णाहुति देने और विश्व शांति व समाज कल्याण की कामना के साथ संपन्न हो गया। पितरों की मोझ की कामना की भी कामना की गयी। समापन अवसर पर भक्तों के लिये प्रसाद व भंडारे की भी व्यवस्था की गयी थी।
18 अप्रैल से 24 अप्रैल तक आंचल डेयरी श्रीनगर रावत निवास पर स्वर्गीय सोबन सिंह रावत की पुण्यतिथि पर समस्त पितरों की मोक्ष कामना के लिए मोक्षदायिनी श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान रविवार को हवन यज्ञ और विशाल भण्डारे के साथ सम्पन हो गया। इस सात दिवसीय कथा में कथावाचक विकास पंत ने सभी भक्तों को आशीर्वाद देकर कहा कि सभी भक्तों व्यस्तता समय के बाद भी देवकार्य श्रीमद्भागवत भगवत कथा श्रवण करने पहुंचे इसके लिए सबका आभार व्यक्त किया।
कथा श्रवण करने वालों में शिक्षा मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ धन सिंह रावत,पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी,लैंसडौन विधायक महंत दलीप रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष सम्पत रावत,जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी जिला पंचायत उपाध्यक्ष रुचि बुटोला,जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल वरिष्ठ पत्रकार गणेश खुगशाल गणि, पौड़ी प्रेसक्लब के अध्यक्ष अनिल बहुगुणा आदि मौजूद थे। कथा श्रवण करने वाले सभी प्रबुद्धजनों अतिथियों का यजमान सुदर्शन रावत ने आभार व्यक्त किया।