दून में नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला 21 अप्रैल को | विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, विकास श्रीवास्तव
गढ़वाल मंडल का नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला 21 अप्रैल को सुबह दस से शाम पांच बजे तक लगेगा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (युवक) देहरादून परिसर में लगने वाले अप्रेन्टिस मेले में आईटीआई/ डिप्लोमा/ पांच से स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों और अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत अभ्यर्थी भाग लेकर अप्रेन्टिस के लिए सीधे पंजीकरण करा सकते हैं। अभ्यर्थी ऑनलाइन पंजीकरण के लिए www.dgt.gov.in/appmelaapril22 पर लॉग इन कर सकते हैं।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, (युवक) देहरादून के प्रधानाचार्य की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, अभ्यर्थी अपने साथ समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, कलर साइज पासपोर्ट फोटो, नवीनतम रिज्यूम (अधिकतम कॉपी) और आधार कार्ड के साथ अप्रेन्टिसशिप मेला में शामिल होंगे। चयनित अभ्यर्थियों को अप्रेन्टिसशिप एक्ट 1961 के तहत निर्धारित योग्यतानुसार अधिष्ठानों से मासिक न्यूनतम वृत्तिका / स्टाइपेन्ड भी दिया जाएगा।