आशाओं को दी स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी| जगमोहन डांगी की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, पौड़ी
लोक निजी सहभगिता मॉडल पर संचालित स्वास्थ्य इकाईयों हेतु ब्लॉक स्तरीय प्रतिनिधियों व हितधारको के मध्य दो दिवसीय समन्वय कार्यशाला आयोजन में प्रथम दिवस पर संजय सैनी कंसललेंट हैल्थ सिष्टम डेवलपमेंट उत्तराखंड ने आशाओं एवं जनप्रतिनिधियों को पीपीपी मोड़ पर संचालित स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी दी साथ ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना हमारी प्राथमिकता है।
इसमें जनप्रतिनिधियों की जन सहभागिता भी जरूरी है। हमारी लक्ष्य हर गांव गांव तक मोबाईल बैन से भी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने एवं आशाओं के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है।,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेन्द्र कुमार डॉक्टर प्रियंका यादव,डॉक्टर आभा नैथानी, जनप्रतिनिधियों में पीएलवी एवं प्रमुख समाजसेवी जगमोहन डांगी ग्राम उप प्रधान घण्डियाल संजय रावत, ग्राम प्रधान थनुल कैप्टन नरेंद्र सिंह नेगी पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के क्षेत्र अधिकारी राकेश रावत सहित क्षेत्र की सभी चार दर्जन आशाओ ने प्रतिभाग किया।