अपनी ही सीट नहीं बचा पाये सेनापति| हरीश व धामी गये ” पानी लेने “| विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
उत्तराखंड चुनाव का परिणाम अभी आधिकारिक रूप से बाकी है लेकिन यह तय मान लीजियेगा कि उत्तराखंड मंे एक बार फिर भाजपा की सरकार बनने जा रही है। मतगणना से पता चलता कि जिन सेनापतियों के सहारे भाजपा व कांग्रेस मैदान मारने को मैदान में उतरे थे वे अपनी ही सीट नहीं बचा पाये हैं। पूर्व सीएम हरीश रावत लालकुुंआ से चुनाव हार गये हैं।
हालांकि, हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत ने हरिद्वार ग्रामीण सीट से जीत दर्ज की है। हरिद्वार ग्रामीण सीट से 2017 में पूर्व सीएम हरीश रावत चुनाव हार गये थे। लेकिन इस बार बेटी ने पिता की हार का बदला ले लिया है। उधर, भाजपा यूथ के सहारे मैदान में उतरी थी और युवा मुख्यमंत्री का भी नारा दिया गया था। युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी चुनाव हार गये हैं।