कोमल व बबली बने सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवी | NSS शिविर का समापन| जगमोहन डांगी की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, पौड़ी गढ़वाल


विकास खंड कालजीखाल के राइका पुरियाडांग में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर समापन हो गया। एनएसएस कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी बालक वर्ग में कोमल रावत व बालिका वर्ग में कुमारी बबली को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी चुना गया।


समापन समारोह में बतौर मुख्य मुख्य अतिथि पूर्व प्रमुख एवं विद्यालय संस्थापक सुरेंद्र सिंह नेगी एवं विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता पीएलबी जगमोहन डांगी द्वारा दीप प्रज्वलित का शुभारंभ किया गया एनएसएस के स्वयं स्वयं सेवियों द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत के साथ रंगारंग सांस्कृतिक प्रोग्राम आयोजित किया गया। स्वयंसेवकों द्वारा अपने सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में सामूहिक रूप में रहने और उनकी अनुभव को अपने विद्यालय के सहपाठियों एवं गुरुजनों के साथ साझा किया।


स्वयंसेवियों ने शिविर में नशा मुक्ति कार्यक्रम के अलावा अन्य रास्ट्रीय कार्यक्रमों की जानकारी साझा की। एनएसएस कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी बालक वर्ग में कोमल रावत वहीं बालिका वर्ग में कुमारी बबली को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी चुना गया। सभी स्वयं सेवियों को प्रधानाचार्य विजेंद्र रावत द्वारा संबोधित करते हुए भविष्य में राष्ट्र सेवा के लिए तैयार रहने व जन जागरूकता फैलाने के लिए तत्परता से आगे रहने का संदेश दिया।

ad12

इस समापन समारोह के अवसर पर पीटीए अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान नैथाणा सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व पीटीए अध्यक्ष अशोक रावत पूर्व पीटीए अध्यक्ष एवं एसएमसी अध्यक्ष जसवीर रावत पूर्व सहायक कार्यक्रम अधिकारी सीएल चौधरी,सहायक कार्याक्रम अधिकारी चैधरी कंचन काला परिचारक ओमप्रकाश चैाटाला का विशेष सहयोग मिला। जिसमें अभी अभिभावकों एवं उपस्थित अतिथियों ने आभार एवं सहरानीय पहल बताया। इस कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी विनय चौधरी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *