सिद्धपीठ थानेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब| जगमोहन डांगी की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, पौड़ी


महाशिव रात्रि के पावन अवसर पर सिद्धपीठ थानेश्वर महादेव मंन्दिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। असीम आस्था व विश्वास के साथ शिवभक्तों ने जलाभिषेक कर माथा टेका। बम-बम भोले, जय हो भोलेनाथ जयघोषों व जयकारों से मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा।

शिव आराधना व उपासना के बेहद खास दिवस महाशिव रात्रि पर्व पर कल्जीखाल विकास खण्ड के ग्राम थनुल स्थित सिद्धपीठ थानेश्वर महादेव मन्दिर में सुबह से श्रद्धालुओ की लंबी लंबी कतार देखने को मिलीं। बम-बम भोले, जय भोलेनाथ आदि जयघोषों व जयकारों के साथ शिवभक्तों ने जल चढ़ाया। इस पावन अवसर पर ग्राम थनुल की महिला मंगल दल एवं थानेश्वर महादेव मन्दिर समिति भजन-संकीर्तनो की दिव्य व भव्य प्रस्तुति देकर धर्म-अध्यात्म के रंग को और भी गाढ़ा कर दिया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं नगर पालिका अध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम ने कहा कि धार्मिक सिद्धपीठों का जीर्णोंद्धार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने थानेश्वर महादेव मन्दिर का नाम बहुत सुना था। इस बार मैंने स्वयं इच्छा जाहिर की कि इस वर्ष महाशिवरात्रि पर थानेश्वर के दर्शन करूंगा। मैं थनुल महिला मंगल दल एवं मन्दिर समिति का आभार व्यक्त करता हूं। कहा कि इस दुर्गम क्षेत्र में महिलाएं एकजुट होकर धार्मिक पर्व पर मन्दिर स्थल पर श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं को करने में आगे आती हैं यह नारी शक्ति की ताकत है इसे मैं प्रणाम करता हूं।

ad12

इससे पहले मन्दिर के शिवलिंग में पौड़ी विधानसभा भाजपा प्रत्याक्षी राजकुमार पोरी ने अपने समर्थकों के साथ थानेश्वर मंन्दिर आकर जलाभिषेक किया। उनके साथ सांसद प्रतिनिधि भाजपा पूर्व महामंत्री ओपी जुगरान, अमित तोपाल, सुभाष रावत, अशुतोष रावत, ग्राम प्रधान थनुल सज्जन सिंह नेगी ग्राम प्रधान बुटली उर्मिला देवी,पूर्व प्रधान सैनार कल्याण सिंह नेगी थानेश्वर महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष जगमोहन डांगी, कार्यकारी अध्यक्ष मनोमहन रावत, सचिव ऋषिबल्लभ डुकलानं पूर्व बीडीसी सदस्य सज्जन सिंह नेगी, महंत गंगा भारती महाराज,महिला मंगल दल अध्यक्ष बसंती देवी पूर्व प्रधान उमा देवी उपप्रधान विजय लक्ष्मी देवी शीला देवी मीना देवी अनिता देवी सरोजनी देवी आदि मौजूद रहे। महाशिवरात्रि पावन पर्व सभी श्रद्धालुओं का समिति के अध्यक्ष जगमोहन डांगी ने आभार जताया। महिला मंगल दल थनुल द्वारा हवन एवं भण्डारा का आयोजन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *