assembly election in uttrakhand| पूर्व CM ” तीरथ ” के गांव “सीरों ” पहुंचे ” राजकुमार”| जगमोहन डांगी की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, पौड़ी
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंकी। पौड़ी सीट से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार पोरी ने भी जमकर प्रचार किया। आखिरी दिन राजकुमार ने पटवालस्यूं व असवालस्यूं के कई गांव पहुंचकर वोट मांगे। इस दौरान राजकुमार पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत के गांव सीरों भी पहुंचे।
मैदान मारने को बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार दमखम के साथ गौं-गुठ्यार रहे। कल्जीखाल के दिवाई,फलदा,किमोली,चिरौली, दलमोटा,मलाऊ,थैर, मिर्चोडा,नगर, कांडा,-मरगांव,सरासू, चामी-सुरालगांव-सिरों भेटी,सुला- मुंडेश्वर सकनोली-साकिनखेत आदि दो दर्जन गांव में डोर टू डोर प्रचार किया। उन्होंने प्रधानंमत्री नरेन्द्र मोदी की योजनाओं के आम आदमी तक पहुंच रही है। लोग दूसरी बार भाजपा को जिताकर राज्य में केंद्र की तर्ज पर दोबारा भाजपा की सरकार देखना चाहिए है। इसलिए मूझे महिलाओं एवं युवाओं का अपार समर्थन एवं सहयोग मिल रहा है।
उनके साथ मण्डल अध्यक्ष अशोक डुकलानं, पूर्व मण्डल अध्यक्ष एक ज्येष्ठ प्रमुख अनिल नेगी,युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष सन्तोष चंदोला,मण्डल महामंत्री मनोज नैथानी,सांसद प्रतिनिधि संजय पटवाल,लक्ष्मण, लक्ष्मण डुकलानं,महामंत्री रविंद्र बिष्ट आदि मौजूद थे। वही आज भाजपा प्रत्यक्षी राजकुमार पोरी के पौडी नगर में भाजपा युवा मोर्चा एवं महिला मोर्चा ने रोड शो निकला। जिला मंत्री भारत भूषण नेगी युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष रोशन बिष्ट,नितिन रावत,पूर्व जिलाध्यक्ष मधु खुगशाल,उषा पांडे ,शांति बिष्ट, सुशीला रावत,किरण आदि मौजूद थीं।