” राजकुमार ” कोट ब्लाक के ” गौं-गुठ्यार”| अब पूर्व सीएम टीएसआर भी| जगमोहन डांगी की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, पौड़ी गढ़वाल


खराब मौसम की परवाह नहीं करते हुये पौड़ी सुरक्षित सीट पर भाजपा प्रत्याशी राजकुमार पोरी का गौं-गुठ्यार दौरा जारी रहा। गौं-गुठ्यार एपिसोड के तहत भाजपा प्रत्याशी राजकुमार पोरी विकासखंड कोट के विभिन्न गांवो में भ्रमण कर किया किया जनसंपर्क मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की। शनिवार को पोरी पौड़ी शहर में जनता के द्वार रहेंगे। उनके समर्थन में पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत भी पौड़ी में रहेंगे।
इस दौरान भाजपा प्रत्याक्षी राजकुमार पोरी बताया कि उन्हें महिलाओं एवं युवाओं का अपार समर्थन एवं आशीर्वाद मिल रहा हैं। उनका जंसम्पर्क जामनाखाल,मुचियाली,बमराड़ी,पंचुर,तपरोड़ी,उलासू,खदुखाल,विलकेदार उफलड़ा आदि गांवो क्षेत्र विभिन गांवांे में डोर टू डोर जंसम्पर्क किया।

उनके साथ ब्लॉक प्रमुख पूर्णिमा नेगी, मण्डल अध्यक्ष अनिल नेगी,पूर्व मण्डल अध्यक्ष दीपक रावत,संघ प्रचारक गौर सिंह नेगी, उलासू के प्रधान भारत सिंह,मुछियाली के प्रधान कुशाल सिंह दीपक केमनी भाजपा के कर्तकर्ता मौजूद थे। वहीं, शनिवार को भाजपा प्रत्याक्षी का पौड़ी नगर क्षेत्र एवं पौड़ी के नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले गांवो में चुनाव प्रचार करेंगे और डोर टू डोर सम्पर्क करेंगे। भाजपा प्रत्याक्षी के पक्ष में पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत एवं नगर पालिका अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक यशपाल बेनाम भी प्रत्याशी के साथ में डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से भाजपा प्रत्याक्षी के पक्ष मतदान की अपील करेंगे।


भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी राजकुमार पोरी के समर्थन मे ग्राम अठूल तल्ला मेक्षेत्र भ्रमण के तहत गये, अठूल में क्षेत्रीय जनता, महिलाओं में मोदी जी की लोकप्रिय सरकार के पक्ष मे जबरदस्त माहौल है। सभी लोगांे एवं मां बहिनांे के जुबान से मोदी मोदी सुनाई दे रहा था। सभी मां-बहनें एवं अन्य लोग मोदी सरकार के अच्छे कार्यों का बखान कर रही थी, सभी लोगों मे राजकुमार पोरी के प्रति भी अच्छा माहौल था, सभी लोग पोरी की प्रशंसा कर रही थे।

ad12

इस मौके परी गजे सिहं रावत , साबर सिहं रावत , गणेश रावत, राकेश रावत कर्मवीर रावत बीरेन्दर रावत सचिन रावत, एवं श्रीमती मुन्नी देवी कांता देवी, सुलोचना देवी कलावती देवी, कल्ली देवी मंजु देवी एवं भारी संख्या मे माता शक्ति एवं जन शक्ति एवं मातृ शक्ति उपस्थित थी। भ्रमण दल मंे भाजपा के पूर्व मण्डल माणिक लाल भ़ट्ट, पूर्व मण्डल अध्यक्ष देवेन्दर खण्डूडी, पूर्व मण्डल उपाध्यक्ष सुभाष विष्ट, एवं, पूर्व मण्डल महामंत्री दाताराम बलूनी, श्रीमती रेखा बलूनी ग्राम प्रधान जामरी एवं बडी तादाद में गांववासी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *