ऐन वक्त पर मौसम ने दी नेतानगरी को “टेंशन”| जगमोहन डांगी की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, पौड़ी
चुनावी मौसम में मौसम के खराब होने से नेतानगरी खासी परेशान है। कम समय और मौसम बे-इमान हो गया है। नेताजी भी जनता के साथ ऐसा ही करते आये हैं। मौसम ने सोचा होगा कि जरा नेताजी के साथ ही ऐसा करते हैं जैसे नेताजी जनता के साथ करते हैं। सीधी बात यह है कि मौसम ने नेताजी के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं।
चलो इसी बहाने ही तो सही नेतानगरी को अहसास हो रहा होगा कि जैसे दिक्कतें हमें कुछ दिनों के लिये हो रही हैं, वैसे ही दिक्कतों से जनता हर रोज जूझती आ रही है। जनता के जीवन मंे हर रोज समस्याओं की बारिश होती आ रही है। पौड़ी जनपद के ऊँचाई वाली चोटियों पर हिमपात हुआ है। मौसम विभाग का आने वाले दिनों में मौसम के बे-ईमान होने का पूर्वानुमान है। ऐसे मंे प्रत्याशियों के प्रचार के शेड्यूल पर सीधा असर पड़ रहा है। अपने नेताजी टेंशन के मोड़ पर आ गये हैं। खराब मौसम तो ठीक हो ही जायेगा लेकिन अपने उत्तराखंड के नेताजी कब ठीक होंगे,,,,,,,,,