ये हुयी नर सेवा नारायण सेवा| दिव्यांगों की मदद को बढ़े हाथ| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
चुनावी शोर के बीच नेक काम भी हो रहे हैं। समाज के जिम्मेदार लोग नेक कार्य को आगे आ रहे हैं। ऐसा ही पुनीत कार्य हरिद्वार स्थित अजरानंद नेत्रहीन महाविद्यालय में हुआ है। यहां समाज के रखवालों ने दिव्यांग छात्रों को भोजन सामग्री व भोजन वितरित किया।
समाज सेविका पूजा मेहरौत्रा व उनकी टीम ने यह सराहनीय कार्य किया। पूजा मेहरौत्रा की टीम समय≤ समय पर जरूरतमंदों की सेवा व सहायता के लिये आगे आती रहती है। इस बार उन्होंने व उनकी टीम ने उक्त महाविद्यालय में दिव्यांग छात्रों को भोजन व भोजन सामग्री वितरित की।
पूजा मेहरौत्रा बताती हैं कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। सबसे बड़ा धर्म जरूरतमंदों की सेवा करना है। हर धर्म का मर्म भी यही है। पूजा ने बताया कि उनकी टीम लगातार समाज सेवा के कार्यों मंे बढ़चढ़कर सहभागिता करती है। उन्होंने खासो-आम से अपील की कि जरूरतमंदों की सेवा व सहायता के लिये जरूर आगे आयें। इस मौके पर आशा शर्मा, कंचन शर्मा, मोहित शर्मा, राजवीर शर्मा आदि मौजूद रहे।