यहां पति-पत्नी आमने-आमने| दोनों लड़ रहे चुनाव| पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
इलेक्शन चाहे सांसद का हो या फिर प्रधान का, होता बड़ा ही दिलचस्प है। कई दिलचस्प पहलू व समीकरणों से खासो-आम रू-बरू होता है। कुर्सी पाने की खातिर कई बार रिश्तेदार व भाई-भाई भी आमने-सामने हो जाते हैं। ऐसा ही सोमेश्वर विधानसभा में हो रहा है। यहां पति-पत्नी आमने-सामने हैं। दोनों विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। जानकारी के अनुसार, विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बले निवासी बलवंत आर्य तथा उनकी पत्नी मधुबाला आर्य एक दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। पूरे क्षेत्र में यही सबसे अधिक चर्चा का विषय है।

बलवंत आर्य को समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं पत्नी मधुबाला आर्य ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया है।