गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे योगी| पहली सूची जारी| पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-यूपी


यूपी विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने शनिवार को भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में प्रेस को संबोधित किया। इस दौरान धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि आज पहले और दूसरे चरण के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की जा रही है।

धर्मेंद्र ने कहा कि पिछले 5 साल में गुंडाराज पर योगी सरकार ने नकेल कसा है। यूपी को गुंडाराज और भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाई है। यूपी में एयरपोर्ट बन रहे हैं, मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव में भाजपा 300 से ज्यादा सीटों से चुनाव जीतेगी। बता दें कि इससे पहले सपा 29, बसपा 53 और कांग्रेस 125 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर चुकी है।

यूपी चुनाव के लिए बीजेपी ने पहले और दूसरे चरण के लिए 107 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया। चुनावी मैदान में योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर शहर सीट से प्रत्याशी बनाया गया है जबकि डिप्टी सीएम केशव मौर्य को सिराथु सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है।

योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने सीएम योगी के नाम का ऐलान कर दिया है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज के सिराथू सीट से चुनाव लड़ेंगे। मथुरा से मंत्री श्रीकांत शर्मा चुनाव लड़ेंगे।

ad12

कुछ प्रत्याशियों की सूचीः
बुढ़ाना से उमेश मलिक,चरथावल से सपना कश्यप,पूरकाजी से प्रमोद ओटवाल,मुजफ्फरनगर से कपिल देव अग्रवाल, खतौली से विक्रम सैनी,मीरापुर से प्रशांत गुर्जर,सिवालखास से मनेंद्र पाल सिंह, सरदना से संगीत सोम,हस्तिनापुर से दिनेश खटीक,मेरठ कैंट से अमित अग्रवाल,किठोर से सत्यवीर त्यागी,मेरठ से कमलदत शर्मा,मेरठ साउथ से सोमेंदर तोमर,छपरउली से सहेंद्र सिंह रमाला,बड़ोत से केपी सिंह मलिक,बागपत से योगेश धामा लोनी से नंदकिशोर गुर्जर,मुरादनगर से अजीत पाल त्यागी,साहिबाबाद से सुनील शर्मा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *