लालढांग में भी गेंद मेला स्थगित| पूजा-अर्चना ही होगी| लालढांग से अनिल शर्मा की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
लालढांग में लगातार दूसरे साल भी ऐतिहासिक महत्व का गेंद मेला नहीं होगा। केवल सांकेतिक रूप से ही आयोजन होगा और पूजा-अर्चना ही होगी। कोविड के बढ़ते संक्रमण के चलते ऐसा निर्णय लिया गया है।
लालढांग में गेंद मेला आयोजन समिति लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मेला समिति ने यह निर्णय लिया है। समिति के अध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह रावत ने मीडिया को जारी बयान में आमजन से अपील की है कि मेले में नहीं आयें।