पौड़ी| नहीं होंगे गेंद मेले|जानिये क्यों | जगमोहन डांगी की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, पौड़ी
राज्य में कोविड का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में सावधानी रखने की खास जरूरत है। कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराने को प्रशासन ने भी कमर कस ली है। पहाड़ी क्षेत्रों में 14 जनवरी को लगने वाले ऐतिहासिक गेंद मेले पर भी कोविड का सीधा असर पड़ रहा है। ऐहतियात के तौर पर विभिन्न जगहों पर लगने वाले गेंदे मेलों का स्थगित कर दिया गया है। इस बाबत प्रशासन ने मेला समितियों को पत्र भेजा है।
पत्र में साफतौर पर कहा गया है कि 16 जनवरी तक क्षेत्र में कोई भी मेला आयोजन नही होगा। पौड़ी जनपद के कई स्थानों पर गेंद मेला यानि मकरैंण मेला आयोजित होता हैं। जिसमें बिलखेत, सांगुडां भुवनेश्वरी मन्दिर में लगने वाला गेंद मेला इसी प्रकार घण्डियाल,गुसगलीधार ,पैडूल, देवीखेत सभी जगह पर आयोजित होने वाले मेले स्थागित कर दिये गये हैं। एसडीएम सादर पौड़ी प्रकाश जोशी ने बताया सभी को 8 जनवरी को जारी एसओपी कोविड गाइड लाइन के सभी कार्यक्रम स्थागित होंगे। कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। सांगुडां भुवनेश्वरी मन्दिर के पुजारी नागेंद्र सेलवाल ने बताया कि कोविड नियमों के चलते गेंद मेला स्थगित कर दिया गया है।