उत्तराखंड| ठंडो-रे-ठंडो| बारिश और बर्फबारी| नेहा सक्सैना की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, नेहा सक्सैना
उत्तराखंड में मौसम का मिजाल ठंडा-ठंडा, कूल-कूल हो रखा है। यहां बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है। इससे पहाड़ से लेकर मैदान तक सर्दी बढ़ गई है। मौसम का मिजाज अभी ऐसा ही रहने वाला है। मौसम विभाग ने इन दो दिनों के साथ ही आठ जनवरी के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित पर्वतीय इलाकों में कल से ही हल्की बूंदाबांदी हो रही है।
औली सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर पर्यटक ठंड के बावजूद बर्फबारी का आनंद लेते दिखे। केदारनाथ, तुंगनाथ, मध्यमेश्वर, चंद्रशिला, सारी, देवरियाताल, चोपता, कार्तिक स्वामी सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। चमोली में गोरसों, बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, नीती, माणा घाटी में भी कल से रुककर हिमपात का दौर चल रहा है। नंदा देवी, नीलकंठ, सतोपंथ, हाथी घोड़ी पालकी सहित आसपास की चोटियां बर्फ से ढक गई। गंगोत्री और यमुनोत्री के अलावा हर्षिल घाटी में जमकर बर्फबारी हुई, जबकि उत्तरकाशी और आसपास के क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला चल रहा है। कुमाऊं के बागेश्वर जिले की ऊंची हिमालयी चोटी पिंडारी में हिमपात होने की खबर है। इसके अलावा पिथौरागढ़ जिले में हंसलिंग, राजरंभा, पंचाचूली आदि ऊंची चोटियों में भी हिमपात होने की सूचना है।