पूर्व सी डी एस विपिन रावत के पैतृक गांव सैंणा में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत। द्वारीखाल से जयमल चन्द्रा की रिपोर्ट
CITY LIVE TODAY. MEDIA HOUSE
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत व यमकेश्वर विधायक रितु खण्डूरी भूषण ने दुगड्डा ,हनुमंती,मटियाली, कांडाखाल,बिरमोली खाल में जनसंपर्क करते हुए, पूर्व सी.डी. एस. स्व विपिन रावत के पैतृक गांव सैंणा(बिरमोली) पहुंचे,ग्रामवासियो व कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। सैंणा गांव में पहुँचने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने पूर्व सी.डी.एस. की प्रतिभा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उनकी पुरानी यादो को ताजा करते हुए, देश हित में पूर्व सी.डी. एस. द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय ग्रामीण एक जुट होकर जमीन उपलब्ध कराएं। सरकार द्वारा मिलजुल कर जनरल विपिन रावत की याद में इस क्षेत्र का विकास किया जाएगा। उसी समय मुख्य सचिव को फोन कर सीघ्र सड़क निर्माण के निर्देश भी दिए। विस्ताना में बन रहे होम स्टे का निरीक्षण भी किया व सराहना करते हुए ग्रामीणों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया। ग्रामीणों द्वारा उनको पहाड़ी व्यंजन कंडाली,हरी सब्जी,मंडवे की रोटी का भोजन कराया गया।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक रितु खण्डूरी भूषण सहित कनिष्ठ प्रमुख रविन्द्र रावत,हर्षदेव नैथानी,गौरव सुयाल,नरेश नैथानी,कुलदीप भंडारी,विनय चंदोला,अनिता गौड़,धर्मपाल ,अंकित देवरानी,सोम नैथानी,नीरज कंडवाल,रविन्द्र बिष्ट,शशिदेव डोबरियाल,हरेंद्र रावत,नरेंद्र सिंह,गणेश कंडवाल,रोशन सिंह रावत,अनिता देवी व ग्रामवासी उपस्थित रहे।