द्वारीखाल| मैक्स दुर्घनाग्रस्त| चालक घायल| जयमल चंद्रा की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, द्वारीखाल, जयमल चंद्रा
बुरी खबर आयी है। यमकेश्वर विधानसभा के द्वारीखाल ब्लाक के अंतर्गत सौड़ गाँव के पास एक मैक्स सवारी गाड़ी दुर्घनाग्रस्त हो गयी। जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिये एम्स ऋषिकेश ले जाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि सड़क पर भारी मात्रा में ओस (पाला ) गिरने के कारण जीप स्किड हो गई , जिससे सड़क के किनारे बने सुरक्षा दीवार को तोड़ते हुए जीप 300 फीट नीचे खेतों में गिर गई, जिससे सौड़ गांव के ही चालक विपिन नेगी 22 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गए है, जिनको गुईल गांव के साथी जीप चालक गोलू कुकरेती अपनी जीप से उपचार हेतु एम्स ऋषिकेश के लिए रवाना हो गए है। रोज की भांति आज चालक विपिन नेगी सौड़ से छतिडं गांव से शिलोगी के लिये सवारियां लेने जा रहा था, तभी अत्यधिक मात्रा में ओस सड़क पर गिरी थी, जिससे ये दुर्घटना हुई है,