COVID EFFECT क्रिसमस व नये साल मनाने में जमावड़े पर रोक| विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच बड़ी खबर आयी है। दिल्ली सरकार ने क्रिसमस और नए साल के जश्न के आयोजन के लिए होने वाले किसी भी जमावड़े पर रोक लगा दी है। ऐसा कोविड संक्रमण के खतरे के चलते किया गया है।
इस संबंध में डीजीएमए ने इसे लेकर आदेश जारी किया। इसके तहत किसी भी तरह के कल्चरल इवेंट, गैदरिंग पर रोक लगाई गई है। जिला प्रशासन के अधिकारियों और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को आदेश का पालन करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही जिला प्रशासन से रोजाना रिपोर्ट देने के लिए कहा गया।