फैमिली हैप्पीनेस किट पाकर ,,जरूरतमंद परिवारों के चेहरे पर आई मुस्कुराहट|पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे,हरिद्वार
स्पर्श गंगा टीम ,अक्षय पात्र फाउंडेशन औऱ भाजपा महिला मोर्चे के सयुक्त तत्वाधान में श्रमिक परिवारों, घरों में काम करने वाली बहनो, आर्थिक रूप से अक्षम एवं अति जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर लाभार्थियों को फैमली हैप्पीन्स किटों का वितरण किया।
इस कार्यक्रम में जरूरत मंद 255 परिवारों को कच्ची राशन सामग्री आटा, दाल, चावल, चीनी, तेल, मसाले, साबुन , कापियां,आदि की किट का वितरण किया गया। रीता चमोली ने बताया कि अब तक 20 हजार गरीब परिवारों को राहत सामग्री किट पहुंचाई जा चुकी है अक्षय पात्र फाउंडेशन के साथ आगे भी यही सेवा का क्रम जारी रहेगा। मनु रावत ने कहा कि स्पर्श गंगा पूरे भारत मे जगह रविवार को 2 घण्टे स्वच्छता अभियान भी चलाती है,और सभी लोगो को स्वच्छता के लिए जागरूक करती है कार्यक्रम में रजनीश सहगल, रजनी वर्मा, रेणु शर्मा, रितु ठाकुर, विनोद चमोली, बिमला ढोडियाल, सुनील, सुभाष ढोडियाल, सौरभ ठाकुर, ने सहयोग किया