पूर्वांशी ने जिले में बजाया डंका और राज्य में बनी नंबर-वन| पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-धुमाकोट


राजकीय इ़ंटर कालेज धुमाकोट पौड़ी की होनहार छात्रा पूर्वांशी ध्यानी एक बार फिर अपनी बेजोड़ प्रतिभा का लौहा मनवाया है। पूर्वांशी निबंध प्रतियोगिता में जिले में अव्वल रहने के बाद अब राज्य स्तर पर भी नंबर-वनीं हैं। पूर्वांशी को इस सफलता पर खूब बधाईयां मिल रही हैं। पूर्वांशी बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं। पूर्वांशी ने महज आठ साल की उम्र में नन्हीं कलम से किताब लिखकर लेखन व सृजन क्षमता को दिखाया था।


नवंबर माह-2021 के आखिरी दिनों में पहले जिला स्तर पर प्रतियोगिता हुयी। इसमंे राजकीय इ़ंटर कालेज धुमाकोट की टीम ने भी प्रतिभाग किया। लोक-नृत्य में राजकीय इ़ंटर कालेज धुमाकोट की टीम पहले स्थान पर रही। जबकि रोल प्ले में दूसरा स्थान हासिल किया। पूर्वांशी ने निबंध प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया।

ad12


इसके बाद पूर्वांशी ध्यानी ने निबंध प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रतिभाग किया। पूर्वांशी ने बालक एवं बालिकाओं के लिये अवसर की समानता विषय पर निबंध लेखन किया, और पहले स्थान प्राप्त किया। निर्णायकों ने शुद्ध लेखन एवं सुंदर हस्तलेख के लिये
प्रतियोगिता राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत यह प्रतियोगिता शिक्षा विभाग द्वारा किसान भवन देहरादून में आयोजित की गयी। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारी कुलदीप गैरोला, एसपी खाली, राकेश कुंवर, एएन रावत, रामकृष्ण उनियाल उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *