रक्तदान क्रान्ति के जनक डॉ शहनवाज खान साहब को जन्मदिवस पर रक्तदान कर दी श्रद्धांजलि |पढ़िये पूरी खबर
CITYLIVE TODAY. MEDIA HOUSE
रक्तदान क्रान्ति के जनक स्व डॉ एस खान साहब के जन्मदिवस पर उनकी स्मृति में रक्तदान शिविर रक्तकोष जिला चिकित्सालय हरिद्वार में लगाया गया जिसमें ब्लड वलियन्टर, डॉ खान साहब के परिवार और कर्मचारियों ने अधिकारियों ने रक्तदान किया प्रमुख अधीक्षक डॉ राजेश कुमार गुप्ता ,प्रभारी रक्तकोष डॉ रविन्द्र चौहान ने डा खान साहब की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर शिविर का शुभारंभ किया ,सभी कर्मचारियों ने डॉ खान साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रमुख अधीक्षक डॉ राजेश कुमार गुप्ता प्रभारी रक्तकोष डॉ रविंद्र चौहान ,स्व डॉ एस एन खान ने रक्तकोष को 2 यूनिट से शुरू कर 10,000 तक करा दिया था उन्ही की प्रेरणा से आज हरिद्वार रक्तकोष मेजर ब्लड बैंक में शुमार है उनकी इस परंपरा को उसी तरह आगे बढ़ाया जा रहा है ।
आज के रक्तदान शिविर में डॉ खान साहब के भाई असद खान, बेटे हसन भतीजे साहिल, अजहर ने रक्तदान किया उनको याद करते हुए उनकी धर्मपत्नी नरगिस मेम ने कहा कि उनके द्वारा किए गए कार्य ही उनको सबकी यादों में हमेशा जिंदा रहेंगे,
रक्तदान करने वालों में सर्व श्री आशुतोष भट्ट, भूपेंद्र कुमार, शाहिल पठान, हसन शाह हुसैन, अशद खान, अंकित वर्मा, मुकेश कुमार, सुमित, अजहर, अजय, शुभम, चीकू, योगेंद्र, महेश, रितांशु, सिद्धार्थ, राय सिंह,वर्णिक चौधरी अंजू त्यागी, आशीष काला, डॉ संदीप निगम, रितिक इत्यादि ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में सहयोग करने वालों में अनिल अरोड़ा, मनीष लखानी, विशाल अनेजा, राखी जितवान ,महावीर चौहान, रैना नैयर, मनोज चमोली, दिनेश लखेडा, अकलीम,रजनी चौधरी, वर्णिक चौधरी,सतीश ठाकुर चीकू कालरा नवीन बिनजोला,इत्यादि थे।